देश

Published: Jan 17, 2022 11:32 AM IST

Marriage Registration In Mumbai मुंबई में कोरोना के चलते मैरिज रजिस्ट्रेशन बंद, बीएमसी ने कही ये बात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: मुंबई (Mumbai) में वर्तमान कोरोना (Corona) स्थिति के कारण मैरिज रजिस्ट्रेशन (Marriage Registration) सेवा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। एएनआई के अनुसार, नियुक्ति, तिथि और समय की सुविधा के साथ जल्द ही सेवा फिर से शुरू की जाएगी। बीएमसी (BMC) ने बताया कि, फिलहाल इस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम भी एक वीडियो केवाईसी (KYC) विकल्प के प्रावधान पर काम कर रहा है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, बीएमसी स्वास्थ्य विभाग ने मुंबई में मौजूदा कोविड -19 स्थिति के कारण बीएमसी वार्ड कार्यालयों में विवाह पंजीकरण सेवा को अस्थायी रूप से रोक दिया है। यह सेवा बहुत जल्द जनता के लिए फिर से खुल जाएगी क्योंकि कोविड के चलते फिलहाल सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किया गया है और बीएमसी निश्चित नियुक्ति तिथियों और समय की सुविधा शुरू करने की योजना बना रही है।

बीएमसी ने ट्वीट करते हुए कहा, विवाह पंजीकरण सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है, उन्हें जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा।