SUV fell into the creek in Thane, Maharashtra, rescue operation of 6 people successful, watch video

    Loading

    ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) शहर में दमकल विभाग (Fire Brigade) के कर्मियों और पुलिस (Police) ने कोलशेत खाड़ी में सोमवार सुबह गिरी एसयूवी (SUV) में सवार छह लोगों को बचा लिया है। अधिकारी ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के अध्यक्ष संतोष कदम ने बताया कि हादसे के दौरान एसयूवी में सवार छह लोगों में से कोई भी घायल नहीं है।

    उन्होंने बताया कि खाड़ी सूखी होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया लेकिन दलदल होने की वजह से एसयूवी फंस गई है। कदम ने बताया, ‘‘हादसा सुबह करीब पांच बजकर 20 मिनट पर हुआ। सूचना मिलने के बाद स्थानीय मछुआरे, आरडीएमसी की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वाहन में सवार सभी छह लोगों को बचा लिया गया।”

    उल्लेखनीय है कि ठाणे (पश्चिम) में कोलशेत खाड़ी प्रमुख पर्यटन आकर्षण है और लोग टहलने और साइकिल चलाने आते हैं। अधिकारी ने बताया कि बचाए गए लोग मुंबई के चेंबूर इलाके के हैं और ठाणे शहर के वागले एस्टेट इलाके स्थित एक होटल से तड़के करीब तीन बजे कोलशेत रोड पर ड्राइव के लिए निकले थे।