देश

Published: Jan 09, 2022 06:49 AM IST

Vaccinationकिशोरों को दी गईं कोविड-19 रोधी टीके की दो करोड़ से अधिक डोज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली:  स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग में कोविड-19 रोधी टीके की दो करोड़ से अधिक पहली खुराक (First Dose)  दी जा चुकी है जिसके बाद देश में अब तक दी गई टीके की खुराकों की संख्या शनिवार को 151.47 करोड़ के पार चली गई।

शनिवार शाम सात बजे तक टीके की 79 लाख से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं। शनिवार की देर रात तक दिन भर के अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

मंत्रालय ने कहा कि किशोरों को टीके की करीब 2,27,33,154 खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके किशोरों में टीकाकरण के प्रति उत्साह की प्रशंसा की और उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी। (एजेंसी)