Night Curfew in Maharashtra
File Photo : PTI

    Loading

    मुंबई: कोरोना(Corona) के बढ़ते मामले और ऑमिक्रॉन(Omicron) के खतरे की बीच महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत राज्य में 10 जनवरी से नाईट कर्फ्यू लागु होगी। सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन (Corona Guideline)  के मुताबिक स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी सलून, चिड़ियाघर, संग्रहालय और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। वहीं, सलून और मॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरु रहेंगे। 

    सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन

    • कल रात 12 बजे से नियम लागू होंगे
    • रात 11 से सुबह 5 बजे तक जमावबन्दी
    • रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू
    • सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 15 फ़रवरी तक बंद, दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए कोचिंग कक्षाओं के लिए भी छूट दी गई है।  अन्य सभी कोचिंग कक्षाएं 15 फरवरी तक बंद रहेंगी।  ये कक्षाएं ऑनलाइन शुरू रहेंगी। 
    • सलून और निजी ऑफिसेस 50 फीसदी क्षमता से 
    • 2 डोज लेने पर ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति होंगी
    • होटल रेस्टोरेंट, सिनेमा, सभागार 10 बजे  तक सिर्फ 50 फीसदी क्षमता से
    •  स्वीमिंग पुल, जिम, स्पा बन्द रहेंगे
    • शादी में 50 लोग और अंतिम संस्कार में 20 लोग ही उपस्थित रहेंगे
    • खेल के मैदान, गार्डन, टूरिस्ट प्लेसेस बन्द रहेंगे
    • मॉल्स 50 फीसदी क्षमता से चालू रहेंगे 
    • आवश्यक सेवाओं को रात 11  बजे के बाद भी छूट रहेगी
    • महाराष्ट्र में इंट्री के लिए कड़े नियम  
    • महाराष्ट्र में प्रवेश करने के लिए कोविड निवारक टीके की दोनों खुराक या 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य  
    • पूरी तरह से टीका लगवाने वाले ही होटल और रेस्टोरेंट में प्रवेश कर सकते हैं
    •  होम डिलीवरी सेवा फुल टाइम जारी रहेगी
    • एमपीएससी, यूपीएससी परीक्षा या प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यात्रा करने वालों को हॉल टिकट पर यात्रा करने की अनुमति होगी
    • 24 घंटे कार्यालय के कर्मचारियों को आवश्यक सेवाओं में जोड़ा जाएगा
    • दुकानों, होटलों और रेस्त्रां में काम करने वालों को टीका के दोनों डोज  अनिवार्य  
    • वैक्सीन की दोनों खुराक न लेने वाले व्यक्ति के काम करने पर पाए जाने पर संबंधित होटल, दुकान या रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
    • मास्क अनिवार्य, अन्यथा प्रतिष्ठानों पर होगी कार्रवाई
    • ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर पाबन्दी 
    • रविवार से ब्रिटेन की सभी इनबाउंड उड़ानों पर अगली सूचना तक प्रतिबंध
    • मुंबई और दिल्ली की उड़ानों की अनुमति केवल सोमवार और शुक्रवार को रहेगी

    महाराष्ट्र में आए  41,434 नए मामले 

    गौरतलब है कि, राज्य में बीते 24 घंटे में 41,434 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 13 लोगों की मौत हो  गई है। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 68,75,656 और मृतकों की संख्या 1,41,627 हो गई है। वहीं इस खतरनाक वायरस से 9,671 लोग मुक्त हो गए हैं, वहीं राज्य में अब तक 65,57,081 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल में राज्य में 1,73,238 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा हैं। राज्य में आज रिकवरी रेट 95.37 और डेथ रेट 2.05 प्रतिशत दर्ज किया गया है। वहीं 8,45,089 होम क्वारंटाइन और 1,851 लोग संस्थात्मक क्वारंटाइन में है।