देश

Published: May 24, 2021 10:04 AM IST

Corona Updates देश में कोरोना से होने वाली मौतों का नया रिकॉर्ड, अबतक गई 3 लाख लोगों की जान, पिछले 24 घंटे में सामने आए 2.22 लाख नए मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

नई दिल्ली: भारत (India) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों का बढ़ता ग्राफ निचे नहीं आ रहा है। सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से हुईं मौतों (Corona Deaths) का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 222,315 नए कोरोना केस आए और 4454 संक्रमितों की जान चली गई है। इसके साथ ही देश में अब कोरोना की चपेट में आने से कुल मौतों का आंकड़ा 3,03,720 हो गया है। 

वैसे सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल 3,02,544 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। अब देश भर में 84,683 एक्टिव केस कम हुए हैं। बता दें कि, इससे पहले शनिवार को 2.40 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 3741 संक्रमितों की मौत हुई थी। 

क्या कहते हैं आंकडें

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के2,22,315 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान इस महामारी से 4,454  लोगों ने जान गवाई है। देश में अब कोरोना से मृत्यु दर 1.13 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 88 फीसदी से ज्यादा बताई जा रही है।

कोरोना की देश में मौजूदा स्थिति

कुल कोरोना मामले: 2,67,52,447

कुल डिस्चार्ज हुए मरीज़: 2,37,28,011

कुल एक्टिव केस: 27,20,716 

कुल मौत:3,03,720

कुल वैक्सीनेशन: 19,60,51,962  

कम हुए एक्टिव केस 

देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 11 फीसदी तक कम हो गए हैं। दुनिया के कोरोना की मार झेल रहे देशों में कुल संक्रमितों की संख्या के मामले मेंभारत दूसरे स्थान पर है। अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है। 

महाराष्ट्र में ठीक हो रहे हैं हालात 

भारत में सबसे अधिक कोरोना से मची तबाही में शामिल महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 26 हजार 672 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब कोरोना का ग्राफ तेज़ी से निचे आ रहा है। राज्य में हालांकि कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब भी डरने वाला है, पिछले 24 घंटों में राज्य भर में 594 लोगों की जान गई है। फिलहाल राज्य में कोरोना के 3 लाख 48 हजार 395 सक्रिय कोरोना के केस हैं। मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1431 नए मामले सामने आए हैं।