देश

Published: Jan 11, 2022 10:24 AM IST

Maharashtra Omicron Updates महाराष्ट्र में ओमीक्रोन का खतरा और बढ़ा, सामने आए 1,247 मामले; भारत में नए वेरिएंट का कुल आंकड़ा 4,461 हुआ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

नई दिल्ली: भारत (India) में छाए कोरोना (Corona Updates) संकट के बीच देश में लगातार ओमीक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में अभी तक कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के मामले अब बढ़कर 4,461 हो चुके हैं। सामने आए ओमीक्रोन के 4,461 मामलों में से 1,711 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या विदेश लौट गए हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,247 मामले सामने आए हैं। 

वहीं महाराष्ट्र के अलावा ओमीक्रोन के केस देश के अन्य राज्यों में भी लगातार सामने आ रहे हैं। राजस्थान में अब तक ओमीक्रोन के 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले दर्ज किए गए हैं। 

इसके अलावा देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,68,063 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,58,75,790 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक इनमें 4,461 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के भी हैं। सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 208 दिनों के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सर्वाधिक 8,21,446 दर्ज की गई जबकि 277 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,213 पर पहुंच गई है। 

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीज संक्रमण के कुल मामलों का 2.29 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 96.36 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोविड का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 97,827 का इजाफा हुआ है।