देश

Published: Jul 12, 2020 07:03 PM IST

राजस्थान कांग्रेस संकटसिब्बल के ट्वीट पर प्रीति गांधी ने कसा तंज, कहा-' कांग्रेस में घोड़े नहीं, सब गधे हैं'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: राजस्थान की कांग्रेस सरकार में दो फाड़ मची हुई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मतभेद लगातर बढ़ते जा रहे है. इसी बीच शनिवार को पायलट अपने 25 समर्थक विधायकों को लेकर दिल्ली पहुंच गए है. राजस्थान कांग्रेस में होती दो फाड़ को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘पार्टी के लिए चिंतित हूं. क्‍या हम तभी जागेंगे जब सारे घोड़े अस्‍तबल छोड़कर भाग चुके होंगे?’

सिब्बल द्वारा दिए इस ट्वीट पर भाजपा नेताओं ने मजा लेना शुरू कर दिया है. भाजपा नेशनल सोशल मीडिया प्रभारी प्रीति गांधी ने तंज कस्ते हुए कहा, ‘ लेकिन घोड़े कहाँ हैं ?? आपके अस्तबल में केवल गधे हैं !!.’ भाजपा नेता गांधी द्वारा किए यह ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो गया, लोग अलग-अलग अंदाज में गांधी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 

बतादें कि सचिन पायलट पार्टी और सरकार में हो रही अपनी उपेक्षा को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत से नाराज़ चल रहे है. पिछले दो दिनों से वह अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली में जमे हुए है. उन्होंने अपनी नाराज़गी कांग्रेस केंद्रीय शीर्ष नेतृत्त्व को बता दिया है. 

विवाद का क्या है पूरा मामला
राज्यसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर और गहलोत सरकार गिराने को लेकर ‘एसओपी’ ने सचिन पायलट को नोटिस दिया है.  अपनी ही सरकार गिराने को लेकर मिले नोटिस से पायलट नाराज़ हो गए है. इसके पहले गहलोत खेमे के कई नेता पायलट पर भाजपा के संपर्क रहने और सरकार गिराने का आरोप लगा चुके है.  वहीं पायलट खेमा गहलोत पर पुलिस का इस्तमाल कर दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.