देश

Published: Aug 29, 2022 06:36 PM IST

IND vs PAK, Asia Cup 2022 तिरंगा नहीं थामने को लेकर विपक्षी नेताओं ने साधा जय शाह पर निशाना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: विपक्षी नेताओं ने दुबई में हुए एशिया कप क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद तिरंगा नहीं पकड़ने के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह पर निशाना साधा है। हालांकि शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने शाह का बचाव करते हुए ट्वीट किया, “एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) के अध्यक्ष के तौर पर तटस्थ रहना किसी भी तरह से राष्ट्रध्वज का अपमान करना नहीं है। लिहाजा ट्रोल्स अपना काम करें।”  

इससे कुछ मिनट पहले चतुर्वेदी ने ही इस मामले पर ट्वीट करके शाह पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था, “हाथ में हो तिरंगा – हमारे संकल्प और देश के लिए निष्ठा का प्रतीक है। इस तरीके से तिरंगे को झटकना… यह देश की 133 करोड़ आबादी का अपमान है।” कांग्रेस के कई नेताओं ने इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “मेरे पास पापा हैं, झंडा अपने पास रखो।”  

रमेश ने अपने इस ट्वीट के साथ मामले से संबंधित वीडियो साझा किया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को टैग किया। कांग्रेस के एक और नेता अजॉय कुमार ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, “लगता है तिरंगा खादी का था…पॉलिस्टर का नहीं।” कांग्रेस ध्वज संहिता में संशोधन की कड़ी आलोचना कर रही है, जिसके तहत अब राष्ट्रीय ध्वज को पॉलिस्टर के कपड़े और मशीनों की मदद से बनाया जा सकता है। 

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने वीडियो टैग करते हुए लिखा, “ जय शाह का राष्ट्रीय ध्वज नहीं थामना सरकार के बड़े पाखंड का लक्षण है। वे केवल नाटकबाजी में लगे रहते हैं। उनके पास मूल्यों की कमी है, लेकिन जुमलेबाजी में वे माहिर हैं।” टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तर्क दिया है कि जय शाह ने रविवार की रात को तिरंगा इसलिए नहीं थामा क्योंकि वह एसीसी अध्यक्ष के रूप में वहां थे और प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे।  

गोखले ने कहा, “यही भाजपा पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के पीछे पड़ गई थी जब उन्होंने (प्रोटोकॉल के अनुसार) गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राष्ट्रध्वज को सलामी नहीं दी थी।” (एजेंसी)