देश

Published: Jul 21, 2021 08:15 AM IST

Monsoon Sessionईद-उल-अजहा की वजह से अवकाश होने के कारण आज नहीं होगी संसद की बैठक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Adha) की वजह से अवकाश होने के कारण बुधवार को संसद के दोनों सदनों में बैठक नहीं होगी। अब अगली बैठक बृहस्पतिवार को होगी। दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों द्वारा इस आशय की घोषणा की गई।

‘‘देश में कोविड-19 महामारी का प्रबंधन, टीकाकरण का कार्यान्वयन और संभावित तीसरी लहर को देखते हुए नीति और चुनौतियां” विषय पर उच्च सदन में हुई अल्पकालिक चर्चा का केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया के जवाब के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदस्यों को ‘‘विशेष महत्व” के विषयों को सदन के पटल पर रखने का मौका दिया। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही बृहस्पतिवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए कर दी।

लोकसभा में पीठासीन सभापति किरीट भाई सोलंकी ने हंगामा जारी रहने पर बैठक को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया। बुधवार को ईद-उल-अजहा की वजह से अवकाश होने के कारण सदन की अगली बैठक अब बृहस्पतिवार, 22 जुलाई को होगी। (एजेंसी)