देश

Published: Oct 11, 2021 08:46 AM IST

Petrol-Diesel Price Todayआम आदमी को तगड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ें; जानें आपके शहर का रेट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के दाम आज फिर बढ़ें हैं।  देश में पेट्रोल के दामों में 100 के आंकड़े को पार कर लिया है। आलम यह है कि अधिकतर राज्यों में पेट्रोल 100 के पार बिक रहा है। पेट्रोल के साथ ही अब डीजल भी शतक के पार पहुंच रहा है। दिल्ली में पट्रोल का रेट 104 रुपये के पार पहुंच गया है। 

बता दें कि तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया है। डीजल के दाम 35 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 37 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

ज्ञात हो कि मुंबई में 110.38 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल और 101 रुपये लीटर डीजल मिल रहा है। इस महीने लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इंटरनेशनल स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल 82 डॉलर प्रति बैरल के पार है। एक महीने पहले इसकी कीमत 72 डॉलर प्रति बैरल थी।