देश

Published: Apr 19, 2021 11:53 AM IST

PM Modi Meeting Updatesदेश में कोरोना से बिगड़े हालात, प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक; ले सकते हैं बड़ा फैसला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: देश में तेजी से बढ़ते कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को एक अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आए और देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन तथा दवाइयों की कमी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।  

प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक पूर्वांह साढे ग्यारह बजे होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 1.50 करोड़ के पार पहुंच गए। इसके साथ ही देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19 लाख से अधिक हो गई है। 

प्रधानमंत्री आज कोरोना संबंधित स्थिति पर एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे-

 देश में कोविड-19 के कुल 1,50,61,919 मामले हैं तथा एक दिन के भीतर 1,619 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769  पर पहुंच गई। संक्रमण के मामलों में लगातार 40वें दिन वृद्धि हुई है।  (एजेंसी)