देश

Published: Mar 25, 2023 02:32 PM IST

PM Modiकर्नाटक में PM मोदी ने लिया मेट्रो का टिकट, रेल कर्मियों से बातचीत करते हुए की यात्रा, देखें Video

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
photo- ANI

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु मेट्रो (Bengaluru Metro) की कृष्णाराजपुरा मेट्रो लाइन के लिए व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मेट्रो का टिकल लिया और रेल कर्मियों के साथ बातें करते हुए मेट्रो ट्रेन का सफल किया। पीएम मोदी ने बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। इससे पहले उन्होंने कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में श्री मधुसूदन साईं चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चिक्कबल्लापुर जिले में मुद्देनहल्ली के सत्य साई ग्राम में निशुल्क सेवाओं के लिए स्थापित ‘श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च’ (SMSIMSR) और ‘श्री सत्य साई राजेश्वरी मेमोरियल ब्लॉक’ का शनिवार को उद्घाटन किया। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित और चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा के गैर-व्यावसायीकरण की दृष्टि से स्थापित किया गया SMSIMSR सभी को पूरी तरह निःशुल्क चिकित्सा शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल की सुविधा प्रदान करेगा।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) में देश ने विकसित होने का संकल्प लिया है। कई बार लोग पूछते हैं कि भारत इतने कम समय में वकसित कैसे होगा? इतनी चुनौतियां हैं, इतना काम हैं, ये इतने कम समय में ये कैसे पूरा होगा? इस सवाल का एक ही जवाब है सबका प्रयास। 

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 9 सालों में भारत में भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बहुत ईमानदारी से, बहुत कुशलता से कार्य करने का प्रयास किया गया है। देश में मेडिकल एजुकेशन से जुड़े अनेक रिफॉर्म किए गए हैं।  चिक्काबल्लापुर की भूमि ने लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करके मानवता की सेवा के मिशन को पोषित किया है। ये उपलब्धियां अद्भुत रही हैं। साथ ही आज यहां जिस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जा रहा है, वह इस महान मिशन को और मजबूत करेगा। 

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास भारत के हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का रहा है। हमने गरीब मिडिल क्लास के आरोग्य को प्राथमिकता दी है। हमने देश में  सस्ती दवाओं की दुकानों, जनऔषधि केंद्र खोले हैं। गरीबों के हित में काम करने वाली हमारी सरकार ने कन्नड़ सहित सभी भारतीय भाषाओं में मेडिकल की पढ़ाई का विकल्प दिया है। लंबे समय तक देश में ऐसी राजनीति चली है जहां गरीबों को सिर्फ वोट बैंक समझा गया है। भाजपा सरकार ने गरीब की सेवा को अपना सर्वोच्च कर्तव्य माना है।