देश

Published: Feb 05, 2023 08:53 AM IST

Jaipur Mahakhelपीएम मोदी आज ‘जयपुर महाखेल' के प्रतिभागियों को करेंगे संबोधित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
FILE- PHOTO

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ‘जयपुर महाखेल’ (Jaipur Mahakhel) के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) 2017 से राजस्थान की राजधानी में लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन करते आए हैं। 

‘जयपुर महाखेल’, जो इस साल कबड्डी प्रतियोगिता पर केंद्रित है, 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर शुरू हुआ था। इसमें जयपुर ग्रामीण के तहत आने वाले सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की 450 से अधिक ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और वार्डों के 6,400 से ज्यादा युवाओं और खिलाड़ियों की भागीदारी देखी गई है।

पीएमओ ने कहा, “महाखेल जयपुर के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है। यह उन्हें खेल को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित भी करता है। बता दें कि खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार की कई स्कीम चल रहीं हैं। पिछले कुछ सालों से कबड्डी के खेल को लेकर काफी लोकप्रियता बढ़ी है। क्रिकेट की ही तरह कबड्डी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।