देश

Published: Dec 15, 2020 04:14 PM IST

देशकच्छ में बोले PM मोदी- सरकार करेगी किसानों की हर शंका दूर, विपक्ष उन्हें भड़का रहा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. आज अपने गुजरात दौरे (Gujarat Tour) पर PM नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने एक बार फिर कृषि कानूनों (Farm Laws) के मसले पर बात की है। कच्छ (Rann of Kutch) के रण में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विपक्षी पार्टियां मिलकर किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने आज यह भरोसा दिलाया कि कृषि कानूनों को लेकर सरकार हर प्रकार की शंका का समाधान करने को तैयार है। 

आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात (Gujrat) के कच्छ (Kutch) के दौरे पर हैं । यहाँ उन्होंने अलग-अलग तीन परियोजनाओं का भूमि पूजन भी ककिया । उन्होंने  विश्व के सबसे बड़े रिन्यूएबल सोलर प्रोजेक्ट और कच्छ के मांडवी में लगने वाले डिसेलिनेशन प्लांट का भी भूमि पूजन आज किया। आइये देखते हैं PM मोदी ने क्या कहा…

PM मोदी ने आज कहा कि:

इसके पहले आज अपने दौरे के वक़्त PM नरेंद्र मोदी ने कच्छ में सिख किसानों के एक समूह से मुलाकात भी की थी। गौरतलब है कि, इस मुलाकात में किसानों ने PM मोदी के सामने अपने स्थानीय मुद्दों को लेकर ही बात की।