देश

Published: Mar 18, 2021 01:05 AM IST

Assembly Election 2021प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम और बंगाल के दौरे पर, करेंगे चुनावी रैलियों को संबोधित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज असम (Assam) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव रैलियों को संबोधित करेंगे। इसको लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल की जनता के मन में परिवर्तन की इच्छा जागृत हुई है और भाजपा (BJP) का सुशासन का एजेंडा लोगों के बीच अपनी जगह बना रहा है।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कल 18 मार्च को मुझे पश्चिम बंगाल में अपने भाइयों और बहनों के बीच उपस्थित होने का अवसर मिलेगा। मैं पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करूंगा। पूरे पश्चिम बंगाल में, परिवर्तन की इच्छा जागृत हुई है। भाजपा के सुशासन का एजेंडा लोगों को पसंद आ रहा है।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘कल 18 मार्च को मैं असम में रहूंगा। करीमगंज में रैली के दौरान असम जैसे महान राज्य के लोगों के बीच उपस्थित रहने को लेकर उत्सुक हूं। पिछले पांच साल में असम की जनता ने विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन देखा है। विकास के एजेंडे को जारी रखने के लिए राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को जनता का आशीर्वाद चाहिए।”

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तहत आठ चरणों में मतदान होना है जबकि असम में यह तीन चरणों में संपन्न होगा। भाजपा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए संघर्षरत है, वहीं असम में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने की कोशिशों में है।(एजेंसी)