21:01 PMNov 30, 2020
सारनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

सारनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, लाइट एंड शो से गौतम बुद्ध की जीवनी देख रहे.

20:06 PMNov 30, 2020
संत रविदास पार्क की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित

पंडित मोदी मोदी ने वाराणसी में संत रविदास, संत रविदास पार्क की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद.

18:55 PMNov 30, 2020
लाखों द्वीपों से काशी के चौरासी घाटों का जगमग होना अद्भुत

लाखों द्वीपों से काशी के चौरासी घाटों का जगमग होना अद्भुत है। गंगा की लहरों को ये प्रकाश और भी आलौकिक बना रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे आज पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाती काशी, महादेव के माथे पर विराजमान चंद्रमा की तरह चमक रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

18:49 PMNov 30, 2020
राष्ट्र विस्तारवादी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा

देव दीपावली के अवसर पर, मैं उन सभी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन अर्पित किया है। राष्ट्र विस्तारवादी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है, जो भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं या भारत से भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं: पीएम मोदी

18:46 PMNov 30, 2020
हमारे लिए विरासत का मतलब है देश की धरोहर

हमारे लिए विरासत का मतलब है देश की धरोहर! जबकि कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब होता है, अपना परिवार और अपने परिवार का नाम। हमारे लिए विरासत का मतलब है हमारी संस्कृति, हमारी आस्था, हमारे मूल्य! उनके लिए विरासत का मतलब है अपनी प्रतिमाएं, अपने परिवार की तस्वीरें: PM मोदी

18:45 PMNov 30, 2020
हमारी आस्था के प्रतीक के साथ-साथ हमारी अमूल्य विरासत भी है

100 साल से भी पहले माता अन्नपूर्णा की जो मूर्ति काशी से चोरी हो गई थी, वो अब फिर वापस आ रही है। हमारे देवी-देवताओं की ये प्राचीन मूर्तियाँ, हमारी आस्था के प्रतीक के साथ-साथ हमारी अमूल्य विरासत भी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

18:41 PMNov 30, 2020
भारत की सांस्कृतिक मान्यता को एक नई उच्चाई

दुनिया के लगभग 200 देशों के राजदूतों को प्रयागराज की धरती पर आमंत्रित कराकर वैश्विक मंच पर कुंभ की इस परंपरा को स्थापित करके भारत की सांस्कृतिक मान्यता को एक नई उच्चाई देने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया : उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ

18:37 PMNov 30, 2020
'ऊर्जा', भक्ति और शक्ति को नहीं बदल सकते

कोई बात नहीं, कोरोना के कारण कितनी चीजें बदली हैं सब जानते हैं, लेकिन काशी की 'ऊर्जा', भक्ति और शक्ति को नहीं बदल सकते हैं: प्रधानमंत्री मोदी

18:32 PMNov 30, 2020
भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का शुभारंभ

अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी का काशी की इस धरती पर पहली बार आगमन हुआ है, इस अवसर पर मैं उनका स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

18:30 PMNov 30, 2020
दीप प्रज्ज्वलित कर देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ

यूपी, वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया।

Read more


लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर पहुंचेंगे और इस दौरान वह देव दीपावली (Dev Deepawali) में महोत्सव में हिस्सा लेंगे। मोदी के सभी कार्यक्रमों में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उनके साथ रहेंगे। राज्‍य सरकार की ओर से रविवार को जारी बयान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

जानकारी के मुताबिक दौरे में प्रधानमंत्री देव दीपावली महोत्‍सव में शामिल होंगे तथा लेजर शो भी देखेंगे। प्रधानमंत्री सारनाथ पुरातत्व परिसर में लाइट एंड साउंड शो का अवलोकन करेंगे। इस बीच वह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 के हण्डिया-राजा तालाब खंड का 6-लेन चौड़ीकरण कार्य राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वे श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर धाम परियोजना स्थल भी जाएंगे।

प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को 2.10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे। यहां से सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा खजूरी जनसभा स्थल पहुंचेंगे जहां प्रयागराज- वाराणसी सिक्सलेन का लोकार्पण कर वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसमें बताया गया है कि वहां से हेलीकॉप्टर से वह डोमरी जाएंगे और इसके बाद सड़क मार्ग से भगवान अवधूत राम घाट जाएंगे जहां से क्रूज पर सवार होकर ललिता घाट पहुचेंगे। इसमें कहा गया है कि इसके बाद उनका काफिला विश्वनाथ मंदिर आएगा जहां वह दर्शन पूजन कर कॉरिडोर के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार वह क्रूज से वापस राजघाट पहुँचेंगे और पांच बजे दीप जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत करेंगे और पावन पथ वेबसाइट का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 5.45 बजे क्रूज से रविदास घाट के लिए रवाना होंगे और चेतसिंह घाट पर 10 मिनट का लेजर शो देखेंगे। रविदास घाट पहुंच कर वह कार से सारनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे और यहां लाइट एंड साउंड शो देखेंगे और 8.15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली वापस लौट जाएंगे। (एजेंसी)