देश

Published: Jan 25, 2024 09:11 AM IST

PM Narendra Modi आज जयपुर और बुलंदशहर जाएंगे प्रधानमंत्री, जयपुर में करेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (प्रोफाइल फोटो)

बुलंदशहर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) और जयपुर (Jaipur) का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बुलंदशहर में 19,100 करोड़ रूपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत कार्यक्रम के साथ साथ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 

इसी के साथ प्रधानमंत्री आज शाम को 5 बजे जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron)  के साथ शहर में जंतर मंतर,  हवा महल और अल्बर्ट हॉल संग्रहालय सहित सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।

इसके पहले वह उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां प्रधानमंत्री द्वारा 19,100 करोड़ रूपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे। 

इसीलिए बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पुलिस शूटिंग रेंज ग्राउंड स्थित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित और शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरे को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। 

एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने जनसभा स्थल पर की जा रही तैयारियों के लिए जनप्रतिनिधियों, संगठन कार्यकर्ताओं तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए यह सुनिश्चित करने निर्देश दिया कि जनसभा में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। 

उन्होंने बैठक में उपस्थित मण्डल के अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा मंडल में चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुलंदशहर और मेरठ मंडल के लिए हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में कल्याण सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के एक सेक्शन का लोकार्पण, अलीगढ़ से कन्नौज के बीच फोरलेन हाइवे सहित विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं।  

मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।  मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्यक्रम में आने वाली गाड़ियों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और मंडलीय तथा जनपदीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

(एजेंस)