देश

Published: Dec 10, 2021 01:35 PM IST

Punjab Elections 2022पंजाब चुनाव के लिए AAP ने जारी की 30 उम्मीदवारों की सूची, पूर्व अधिकारियों सहित सिंगरों को मैदान में उतारा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

नई दिल्ली: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) के लिए अब कुछ ही महीने का समय बचा हुआ है। सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव में लगा दी है।  इन सब के बीच विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) ने 30 और उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की है। बताना चाहते हैं कि आप ने पूर्व अफसरों और सिंगरों पर दांव पर चला है।  

ज्ञात हो कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आप ने 30 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी ने पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप, रिटायर डीएसपी बलकार सिंह और सिंगर गगन मान और बलकार सिद्धू को मैदान में उतारा है। इससे पहले पार्टी ने जो लिस्ट जारी की थी उसमें 10 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया था। 

देखें लिस्ट-

उल्लेखनीय है कि आप ने पठानकोट से विभूति शर्मा, दीनानगर से शमशेर सिंह, गुरदासपुर से रमन बहाल, बटाला से शैरी कलसी, अमृतसर नॉर्थ से कुंवर विजय प्रताप, आत्म नगर से कुलवंत सिद्धू को मैदान में उतारा है। जबकि भोआ से लाल चंद कटारूचक, जंडियाला से हरभजन सिंह ईटीओ को टिकट दिया है। किसे कहां से टिकट मिला है इसे आप ऊपर के ट्वीट में देख सकते हैं।