देश

Published: Nov 17, 2020 12:31 PM IST

राजनीतिराहुल का नीतीश सरकार पर आरोप, बोले- "चुनावी फायदे के लिए दबाया वैशाली कांड"

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार के वैशाली जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर एक लड़की को कथित तौर पर जलाए जाने के मामले को लेकर मंगलवार को नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या इस घटना को चुनावी फायदे के लिए छुपाया गया ताकि इस ‘कुशासन’ पर इस सुशासन की नींव रखी जा सके।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ किसका अपराध ज़्यादा ख़तरनाक है- जिसने ये अमानवीय कार्य किया? या जिसने चुनावी फ़ायदे के लिए इसे छुपाया ताकि इस कुशासन पर अपने झूठे ‘सुशासन’ की नींव रख सके?”

क्या है मामला:

खबरों के मुताबिक, कुछ दिनों पहले वैशाली में छेड़खानी का विरोध करने पर 20 साल की एक युवती को गांव के दबंगों ने जिंदा जला दिया था। लड़की का पटना पीएमसीएच में इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई। राहुल गांधी ने जो खबर साझा की है उसमें दावा किया गया है कि चुनाव के कारण पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया था।