देश

Published: Oct 09, 2020 08:34 AM IST

निधनपासवान ने गरीबों, दलितों के उत्थान के लिए काम किया: आडवाणी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lalkrishna Advani) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह एक जमीनी नेता थे, जिन्होंने गरीबों और दलितों के उत्थान के लिए काम किया। दिग्गज दलित नेता पासवान का बृहस्पतिवार को 74 साल की उम्र में यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया, जहां उनका हाल ही में दिल का ऑपरेशन हुआ था।

अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट सहयोगी रहे पासवान को याद करते हुए आडवाणी ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक का लोगों से जुड़े रहना उनकी सबसे बड़ी ताकत थी। आडवाणी ने कहा, “वह वाजपेयी सरकार में मेरे प्रमुख सहयोगी के रूप में रहे, जिन्होंने गरीबों और दलितों के उत्थान के लिए बहुत ईमानदारी से काम किया।” उन्होंने कहा कि पासवान सच्चे अर्थों में जमीनी नेता थे। भाजपा नेता ने कहा, “पासवान जी का निधन वास्तव में राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है।”