देश

Published: Apr 22, 2021 06:11 PM IST

Amarnath Yatra 2021कोरोना संकट के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कुछ समय के लिए बंद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative picture

जम्मू: अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave Temple) मंदिर में दर्शन के लिए होने वाली वार्षिक यात्रा के लिए पंजीकरण बृहस्पतिवार को कोविड-19 (Covid-19) के हालात की वजह से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिये गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बालटाल और चंदनवाड़ी मार्गों (Baltal and Chandanwadi routes) से होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा (Annual Amarnath Yatra) के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण (Offline and Online Registration) क्रमश: एक अप्रैल और 15 अप्रैल से शुरू हुए थे। 56 दिन की यह यात्रा पहलगाम और बालटाल मार्गों से 28 जून से आरंभ होगी और इसका समापन 22 अगस्त को होगा।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) ने बृहस्पतिवार को अपने ट्विटर हैंडल (Twitter Handle)पर लिखा, ‘‘देश में कोविड के कारण बने हालात के मद्देनजर तथा सभी एहतियाती उपायों की आवश्यकता को देखते हुए श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए पंजीयन को अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया है।”

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ नीतीश्वर कुमार ने कहा कि परिस्थितियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और हालात सुधरने पर पंजीकरण पुन: आरंभ किए जाएंगे।