देश

Published: Dec 13, 2020 11:05 AM IST

देशसंसद की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले सुरक्षा बलों की बहादुरी को नमन: राजनाथ सिंह

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार को कहा कि देश 2001 में आज ही के दिन संसद पर हुए आतंकवादी हमले (Parliament Attack) के दौरान अपनी जान कुर्बान करने वाले सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी को हमेशा याद रखेगा।

सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘साल 2001 में आज के दिन संसद पर हुए आतंकवादी हमले का डटकर मुकाबला करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षा कर्मियों के पराक्रम एवं शौर्य को मैं नमन करता हूं। उनकी शौर्य गाथा को इस देश की आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी।” पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के आतंकवादियों के हमले में आठ सुरक्षाकर्मियों समेत नौ लोगों ने जान गंवाई थी। सुरक्षा बलों ने सभी पांच आतंकवादियों को मार गिराया था। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया था।