देश

Published: Oct 11, 2021 11:25 AM IST

Schools Reopen हिमाचल प्रदेश में फिर से खुले स्कूल, आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए आज से शुरू हुईं क्लासेस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

शिमला: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण लंबे अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के स्कूलों (Schools) में सोमवार से कक्षा आठ के छात्रों (Students) के लिए प्रत्यक्ष तौर पर पढ़ाई फिर से शुरू हो गयी। इससे पहले कक्षा नौ से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल 27 सितंबर से फिर से खुल गए थे।

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा आठ से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय किया है। आठ अक्टूबर को जारी एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार शिक्षा विभाग को कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्य दिवसों में कक्षा आठ से स्कूल खोलने की अनुमति है।

अधिसूचना के अनुसार, छात्र समेत सभी लोग एसओपी का पालन करें, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को अपने संबंधित स्कूल के लिए उनके द्वारा तैयार की गई सूक्ष्म योजनाओं को लागू करने के लिए अधिकृत किया जाता है।