देश

Published: Jun 01, 2023 12:50 PM IST

Shraddha Murder Caseश्रद्धा हत्याकांड: शुरू हुई सुनवाई, आरोपी आफताब को मिलेगी फांसी या होगी उम्रकैद!

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली: दिल्ली के चर्चित श्रद्धा हत्याकांड मामले (Shraddha murder case) में सुनवाई शुरू हो गई है।  जानकारी के अनुसार दिल्ली की साकेत कोर्ट (Saket Court) में आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की सुनवाई शुरू हो गई है। मामले में अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज करने का काम शुरू कर दिया गया है। थोड़ी देर बाद यह मालूम हो जाएगा कि आफताब को फांसी की सजा मिलेगी या उसे उम्रकैद की सजा सुनाई जाएगी। 

श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब के पौने नो घंटे तक चले पॉलिग्राफी टेस्ट (polygraphy test) के दौरान ये बात सामने आई थी कि आफताब ने कत्ल के बाद अमेरिकी क्राइम सीरीज डेक्सटर देखकर शव के टुकड़ों को फेंका था।

गौरतलब है कि 18 मई को आफताब पूनावाला ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी और फिर लाश को कई टुकड़ों में महरौली इलाके में फेंक दिया था। श्रद्धा की हत्या का आरोपी आफताब अभी तिहाड़ जेल में बंद है। आज उसे कोर्ट में पेश किया गया है और सुनवाई शुरू हो गई है।