देश

Published: Apr 15, 2023 09:02 AM IST

Weather Forecastकहीं झुलसाएगी गर्मी तो कहीं होगी बारिश, महाराष्ट्र के इन जिलों में बरसात के आसार, जानें आपके शहर के मौसम का हाल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

नई दिल्ली : देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम को लेकर लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं लगातार बारिश (Rain) तो कहीं हीट वेव (Heat Wave) बढ़ते जा रहे हैं। कुछ राज्यों में इतनी ज्यादा गर्मी पड़ रही है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जहां उत्तर भारत के कई राज्यों में हर रोज गर्मी बढ़ती जा रही है तो वहीं हीट वेव को लेकर अब मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। 

बारिश को लेकर अलर्ट जारी

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में छिटपुट बारिश के आसार जताए हैं। जबकि दिल्ली में 18 अप्रैल को दोपहर के बाद हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा कर्नाटक, केरल, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदा-बादी पड़ने की संभावना है। 

इन राज्यों में आज चलेगी लू

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार यानि कि आज के लिए कुछ हिस्सों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है। आज शाम से पश्चिमी हिमालय में छिटपुट बारिश शुरू हो सकती है और फिर धीरे-धीरे बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। 

महाराष्ट्र के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक महाराष्ट्र के कई जिलों में अगले कुछ दिनों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इन जिलों में कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाडा शामिल है। इसके साथ ही आज महाराष्ट्र के कई हिस्सों, गोवा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।