देश

Published: Jul 04, 2022 02:45 PM IST

Earthquake in J&Kजम्मू-कश्मीर: डोडा में भूंकप के जोरदार झटके, रिएक्टर पैमाने पर 3.2 रही तीव्रता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

जम्मू कश्मीर: भारत के कई राज्यों में लगातार भूकंप के झटके आ रहें है। कई राज्यों में इससे काफी नुकसान भी हुआ है। इस बार जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप से अबतक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

आपको बता दें कि, इसके पहले मई के महीने में भी जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके आए थें। आज अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर केंद्र शासित प्रदेश के डोडा जिले में भूकंप के कम तीव्रता के झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई पर था। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। देश में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों को देखते हुए भूकंप आने वाले राज्यों में शासन-प्रशासन किसी भी अवस्था से निपटने के लिए तैयारी कर रखी है।