देश

Published: Dec 12, 2022 11:32 AM IST

Jyotiraditya Scindiaऔचक निरीक्षण से अधिकारियों में खलबली, शिकायत के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Delhi International Airport) के टर्मिनल 3 का औचक दौरा किया। जिससे अधिकारियों में खलबली मच गई। यात्रियों की शिकायत के बाद मंत्री दिल्ली एयरपोर्ट अचानक पहुंच गए। समाचार एजेंसी ani के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रही भीड़ की शिकायतें बढ़ने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 (Terminal 3) का औचक निरीक्षण किया।

यात्रियों को वहां घटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। सुरक्षा जांच से लेकर बोर्डिंग गेट तक भारी भीड़ देखने को मिले रही है। इसे लेकर तमाम यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की थी। जिसके बाद आज सुबह ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक एयरपोर्ट पहुंच गए। टर्मिनल 3 का औचक निरीक्षण किया। 

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर यात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री इसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं। जिसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया टर्मिनल-3 पहुंचे। जहां उन्होंने अव्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।