देश

Published: Oct 14, 2020 08:53 AM IST

देशकोरोना से दोबारा संक्रमित होने के 3 संदिग्ध मामलों का ‘उल्लेख': ICMR

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. भारत (India) में कोरोना (Corona) वायरस से दोबारा संक्रमित होने के तीन संदिग्ध मामलों – दो मुंबई (Mumbai) में और एक अहमदाबाद (Ahamdabad) में- का ‘उल्लेख’ किया गया है। यह जानकारी देश के शीर्ष चिकित्सा अनुसंधन निकाय ने मंगलवार को दी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि आईसीएमआर ने पुन: संक्रमण की 100 दिन की मियाद तय करने का फैसला किया है, अगर ऐसा होता है जैसे कि कुछ अध्ययनों में कहा गया है। एंटीबॉटी की उम्र करीब चार महीने मानी जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘ दोबारा संक्रमण की समस्या का पहला उल्लेख हांगकांग के मामले में आया। उसी प्रकार कुछ मामलों का उल्लेख भारत में- दो मुंबई में और एक अहमदाबाद में- में हुआ है।”