देश

Published: Dec 09, 2021 05:25 PM IST

Bipin Rawat Passed Awayपालम एयरपोर्ट पहुंचा सीडीएस बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, प्रधानमंत्री मोदी और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) का पार्थिव शरीर राजधानी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंच गया है। उनके साथ उनकी पत्नी और अन्य वीर शहीदों के शवों को पहुंचाया गया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट पहुंच कर सीडीएस रावत सहित सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रात नौ बजे पालम एयरपोर्ट, जहां वह भारत के वीर सपूत को आखरी सलामी दी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सभी शहीदों के परिजनों से मुलाकात भी की। पीएम मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और एनएसए अजित डोभाल (Ajit Doval) भी शहीदों को आखिरी सलामी दी। इस दौरान सेना के कई बड़े अधिकारियों ने भी अपने साथियों को दी श्रद्धांजलि दी। 

इसके पहले शाम 7.30 तमिलनाडु के सुलुर से सभी शहीदों के शव भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान C-130J सुपर हरक्यूलिस से उनका शव दिल्ली लाया गया। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ तीनों सेना के अधिकारीयों ने सभी सहिदों को आखिरी सलामी दी। 

ज्ञात हो कि, बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हेलीकॉप्टर में CSD बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी और 12 लोग सवार थे। जिनमें से 13 लोगों की मौत हो गई है, वहीं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बच गए हैं। बिपिन रावत का कल यानी शुक्रवार को दिल्ली कैंट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।