देश

Published: May 09, 2023 04:58 PM IST

Cyclone Alertबंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को चक्रवाती तूफान में बदल सकता है: IMD

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

भुवनेश्वर: दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर (Andaman Sea) के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को एक चक्रवाती तूफान (cyclonic storm) में बदल सकता है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि मौसम प्रणाली के शुरू में उत्तर-पश्चिमोत्तर की ओर 12 मई की सुबह तक और बाद में बांग्लादेश-म्यांमा तटों की ओर बढ़ने की उम्मीद है। 

विभाग ने कहा कि मछुआरों और छोटे जहाजों, नौकाओं व ट्रॉलर संचालकों को सलाह दी जाती है कि मंगलवार से दक्षिण-पूर्व और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी में नहीं जाएं। मौसम कार्यालय ने बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी और उत्तर अंडमान सागर में मौजूद लोगों से भी दिन के दौरान ही लौट आने के लिए कहा है। 

आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, “दक्षिण-पूर्व खाड़ी और बंगाल और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज शाम तक एक दबाव में बदल सकता है और इसके बाद 10 मई को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी व अंडमान सागर के आस-पास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती तूफान बन सकता है।”