देश

Published: Dec 08, 2021 03:17 PM IST

Expensive Diamond Foundमध्य प्रदेश में रातों रात चमकी मजदुर की किस्मत, खदान से मिला 60 लाख का हीरा; जानें पूरा मामला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

पन्ना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले में एक श्रमिक की किस्मत उस वक्त रातों रात बदल गई जब उसे खदान से 60 लाख रुपए कीमत का 13 कैरेट का हीरा (Diamond) मिला। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने बताया कि आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मजदूर मुलायम सिंह को कृष्णा कल्याणपुर इलाके में उथली खदानों में मिले हीरे का वजन 13.54 कैरेट है जिसकी कीमत कम से कम 60 लाख रुपए है। 

 उन्होंने कहा कि सिंह के अलावा अन्य मजदूरों को अलग अलग वजन के छह हीरे मिले हैं। इन छह में से दो हीरों का वजन क्रमश छह और चार कैरेट है जबकि अन्य का वजन 43, 37 और 74 सेंट है। अधिकारी ने कहा कि इन सभी हीरों की कुल कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है। नीलामी में इनकी वास्तविक कीमत का पता चलेगा।   

हीरा मिलने पर खुशी जताते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ मैं हीरे की नीलामी से मिलने वाले रुपयों को अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च करुंगा।”     अधिकारियों के अनुसार भोपाल से 380 किलोमीटर दूर स्थित पन्ना जिले में कुल 12 लाख कैरेट के हीरे के भंडार होने का अनुमान है।