देश

Published: Sep 29, 2021 08:46 AM IST

Baal Aadhaar Cardबाल आधार कार्ड बनवाने के लिए नियमों में हुआ बदलाव, जानें क्या है प्रोसेस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

Aadhaar Card : भारत सरकार के सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में से आधार कार्ड महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी (UIDAI) 5 साल से कम उम्र के बच्चों का भी आधार कार्ड बनवाता है जिसे  ‘बाल आधार’ कार्ड कहते हैं। बता दें कि आधार जारी करने वाली संस्था (यूआईडीएआई) ने बच्चों के लिए आधार कार्ड जारी करने की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए है। अब, माता-पिता बच्चे के आधार कार्ड (बाल आधार कार्ड नया नियम) (Baal Aadhaar Card) के लिए जन्म प्रमाण पत्र या उस अस्पताल द्वारा जारी (रिसिप्ट) पर्ची देकर अप्लाई कर सकते हैं जहां बच्चे का जन्म हुआ था।

UIDAI के अनुसार बाल आधार 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है लेकिन नए नियम के तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आंखों की रेटिना व की हाथ की पांचों अंगलियों का फिंगर प्रिंट देने की आवश्यकता नहीं होगी। UIDAI ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक की अनिवार्यता को हटा दिया है। विशेष रूप से, बॉयोमीट्रिक की आवश्यकता अभी तब होगी जब बच्चा पांच साल का हो जाएगा। इसके बाद समान्‍य आधार कार्ड की तरह ही बाल आधार कार्ड हो जाएगा।

इन डॉक्युमेंट की होगी जरूरत 

आधार केंद पर ये चीजें साथ ले जाएं