देश

Published: Oct 31, 2021 11:38 AM IST

Union Home Minister Amit Shahकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- 'सरदार पटेल ने दुनिया को संदेश दिया कि कोई भी भारत की एकता को नष्ट नहीं कर सकता'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

केवडिया (गुजरात): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कहा कि उन्होंने दुनिया को संदेश दिया कि कोई भी भारत की एकता और अखंडता को नष्ट नहीं कर सकता है। शाह ने गुजरात में यहां कहा कि केवडिया आज महज एक स्थान नहीं है बल्कि यह राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का तीर्थ बन गया है। 

केवडिया में ही सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित है। पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाया जाता है। शाह ने कहा, ‘‘सरदार पटेल ने दुनिया को संदेश दिया कि कोई भी भारत की एकता और अखंडता को नष्ट नहीं कर सकता।”

 

राष्ट्रीय एकता दिवस पर एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरदार पटेल की प्रेरणा से ही भारत आज अपनी रक्षा करने में आत्मनिर्भर बन रहा है। (एजेंसी)