देश

Published: Mar 16, 2022 04:43 PM IST

WB Hooch Tragedy पश्चिम बंगाल: जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, तीन घायल; पुलिस ने शुरू की जांच

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo:@ANI/Twitter

 नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना जिले (South 24 Parganas District) के उत्तर राणा गांव में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से तीन लोगों की मौत (Death) हो गई है। बताया कि, देशी शराब पीने से तीन अन्य की हालत खराब हो गई है। इन्हे बरुईपुर सब-डिविजनल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को शुरुआत में पता चला कि ये सभी एक ही जगह शराब पी रहे थे और उसकी दौरान इन लोगों की हालात बिगड़ने लगी।

एएनआई के अनुसार, एसपी, बरईपुर वैभव तिवारी ने बताया है कि, दक्षिण 24 परगना जिले के उत्तर राणा गांव में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना बरुईपुर थाना अंतर्गत राणा इलाके की है। यहां मंगलवार रात को कुछ लोग शराब पीने के बाद अचानक बीमार पड़ गए। एक रिपोर्ट में स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, घटना कृष्णमोहन स्टेशन के रेलवे गेट के पास राणा क्षेत्र में हुई है और पुलिस अब आगे की जांच कर रही है।