देश

Published: Jan 22, 2023 11:34 AM IST

Jammu-KashmirJ&K में युवा पत्थरबाजी छोड़ अब इस काम में लगा रहे ध्यान, जानें सरकार की क्या है प्लानिंग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PHOTO- ANI

जम्मू-कश्मीर: जम्मू- कश्मीर (Jammu-Kashmir) के युवा अब पत्थरबजी (stone pelting) छोड़कर दूसरे कामों में अपना ध्यान लगा रहे हैं। उम्मीद योजना के तहत ITI राजौरी (ITI Rajouri) युवाओं को रोजगार के लिए कुशल प्रशिक्षण दे रहा है। माना जा रहा है कि इससे जम्मू-कश्मीर बदलाव आएगा। यहां के युवा रोजगार के लिए काम करेंगे। युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। अधिकरियों का कहना है कि यह बदलाव की हवा है। जल्द ही जम्मू कश्मीर नए रंग में दिखेगा।    

राजौरी DC विकास कुंडल ने कहा कि हमने 6400 बच्चों को चिह्नित किया है जिन्हें हम स्वरोजगार देंगे। उन्हें सिलाई, बुनाई, कढ़ाई आदि कोर्सेज़ का कुशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह रोजगार की ओर एक बड़ा कदम है। 

बता दें कि प्रधानमंत्री उम्मीद योजना 2021-2022 केंद्र की योजना है। केंद्र सरकार इस योजना के जरिए देश में उद्यमशीलता और बेरोजगारी जैसी समस्याओं में सुधार लाना चाहती है। इस योजना के अंतर्गत देश के नागरिकों को उद्यमी बनाने और उद्यमों के क्षेत्र में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करके इनकी जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय सरकार ने लिया है।