लाइफ़स्टाइल

Published: Jul 28, 2021 08:15 AM IST

Tipsबरसात में कीड़े से ऐसे बचाएं घर में चावल के स्टॉक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

-सीमा कुमारी 

बरसात के मौसम में अक्सर चावल, दाल अन्य खाद्य सामग्रियों में कीड़े लग जाते हैं। महिलाएं इन समस्याओं से बेहद परेशान रहती हैं। इन चीजों को कीड़े से बचाने के लिए सूखी जगहों पर स्टोर करने की सलाह भी दी जाती है।  लेकिन, तमाम मशक्कत  और सावधानी बरतने के बावजूद उसमें रेंगते हुए कीड़े दिखाई दे ही जाते हैं।

दरअसल, बारिश के दिनों में नमी के कारण चावल में कीड़े हो जाते हैं। ऐसे में खाने के लिए उस चावल का उपयोग शायद ही कोई कर पाता हो। यहां तक कि इसे साफ करना चाहें, तो समय भी बहुत ज्यादा बेकार चला जाता है। चलिए जानें कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिसकी मदद से इन कीड़ों से निजात पाया जा सके:  

इन सामान्य घरेलू नुस्खों की मदद से आप बारिश के दिनों में अनाज को कीड़ों से बचा सकते हैं।