लाइफ़स्टाइल

Published: Jun 15, 2021 08:30 AM IST

TIPSआपके फर्नीचर दीमक चट कर जाएं, उससे पहले अपनाएं ये उपाय

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

बरसात के मौसम में सीलन से दीमक होना आम समस्या है। अगर घर में दीमक लग जाएं, तो मंहगे से महंगा फर्नीचर बर्बाद हो जाता है। ऐसे में इनसे निपटना बेहद मुश्किल हो जाता है

आमतौर पर ये दीमक नमी और अंधेरी जगह पर ही पनपते हैं। ये इतने नुकसानदेह होते हैं कि मजबूत से मजबूत फर्नीचर को भी कुछ ही दिनों में चट कर जाते हैं। कई बार तो ये दिखाई भी दे जाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि ये अंदर ही अंदर फर्नीचर खाते रहते हैं और पता भी नहीं चल पाता है। तो ऐसे में कुछ घरेलू उपाय को अपनाकर इससे निजात पाया जा सकता है। आइए जानें इस बारे में-

इन घरेलू उपायों की मदद से दीमक से छुटकारा पाया जा सकता है।