फ़ैशन - ब्यूटी

Published: Oct 28, 2020 10:03 AM IST

फ़ैशन - ब्यूटीकैक्टस जेल का उपयोग कर पाएं इन समस्याओं से छुटकारा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन निखरी और कोमल रहे। ऐसी त्वचा पाने के लिए लोग कई नुस्खें आज़माते हैं, साथ ही कई ब्यूटी ट्रीटमेंट और केमिकल प्रोडक्ट्स का भी उपयोग करते हैं। लेकिन फिर भी कोई असर नहीं होता है। वहीं स्किन की कई समस्याओं से भी गुज़र रहे लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कैक्टस से बना जेल आपकी कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिला सकता है। कैक्टस में इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा ज्यादा होती है और यह त्वचा को भरपूर नमी देता है। एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर कैक्टस जेल सूरज से अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से भी सुरक्षा देता है। तो आइए जानते हैं इसके स्किन केयर फायदे के बारे में…

रैशेज से आराम-
त्वचा पर होने वाले रैश बहुत तकलीफ देते हैं। इससे काफी दर्द महसूस होता है और त्वचा भी लाल पड़ जाती है। ऐसे में कैक्टस जेल लगाने से त्वचा के डैमेज्ड सेल्स को हील करने में मदद करता है। त्वचा की जलन और सूजन से भी तुरंत राहत पाने के लिए कैक्टस जेल काफी असरदार है।

मेकअप हटाएं-
मेकअप रिमूवल के लिए आप कैक्टस जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे मेकअप के छोटे-छोटे कणों को भी कोमलता से साफ किया जा सकता है। इससे त्वचा पर किसी तरह के रैशेज होने का डर नहीं होता, साथ ही यह त्वचा के रोमछिद्रों को बंद होने से भी बचाता है।

मुंहासों से छुटकारा-
कैक्टस जेल से आप मुंहासों को भी जड़ से मिटा सकते हैं। इसके लिए आपको बने एंटी एक्ने फेस मास्क बनाना पड़ेगा, जिसके लिए आपको एक चम्मच शहद, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच कैक्टस जेल की ज़रूरत पड़ेगी। अब इन सब चीज़ों को एक बर्तन में मिला लें। इसके बाद इन्हें अपने चेहरे पर लगा लें। इस मास्क को चेहर पर 10-15 मिनट लगाकर रखें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी मुंहासे की समस्या कम होने लगेगी।