फ़ैशन - ब्यूटी

Published: Oct 13, 2020 01:25 PM IST

फ़ैशन - ब्यूटीसर्दियों में रूखी त्वचा से कैसे पाएं छुटकारा? यहां हैं अचूक उपाय

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी 

सर्दियां जल्द ही दस्तक देने वाली हैं. सर्दियां में शुष्क हवा सबसे पहले हमारी त्वचा की नमी को छीन लेती है. इससे त्वचा में खिंचाव और रूखापन होने लगता है. इसका असर  हमारे चेहरे पर ही नहीं शरीर के अन्य हिस्सों पर भी होता हैं. ऐसे में हमे अपने चेहरे सहित पूरे शरीर पर ही किसी अच्छे बॉडी लोशन या मॉइस्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए. यह त्वचा के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. जानें ठंड में दमकती त्वचा के लिए क्या उपाय जरूरी हैं.

Note: एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि सर्दियों में अपनी स्किन को दस्ताने, स्वेटर और स्कार्फ जैसी गरम चीजों से जरूर ढककर रखें. जैसे पैट्रोलियम जैली, बॉडी बटर लगाएं ताकि स्किन की नमी बरकरार रहे और फटे ना.