खाना खजाना

Published: Oct 25, 2020 05:21 PM IST

खाना खजानाइंदौर का फेमस स्ट्रीट फूड 'भुट्टे का कीस'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भुट्टा खाना बहुत से लोग पसंद करते हैं। खासकर बरसात के समय इसका खूब आनंद लिया जाता है। वहीं भुट्टे से कई तरह के डिशेस भी बनाए जाते हैं। इस बार ट्राय करें भुट्टे का कीस। यह इंदौर-मालवा का मशहूर स्ट्रीट फूड भी है। यह बेहद ही स्वादिष्ट होता है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में…

सामग्री 

विधि-
भुट्टे का कीस बनाने के लिए सबसे पहले एक गहरी कढ़ाई लेकर उसमें घी गर्म करें। फिर इसमें राई और जीरा डालकर भूनें। अब हींग, हरी मिर्च, करी पत्ते और हल्दी को डालकर कुछ देर के लिए और भूनें। अब इसमें कॉर्न और मिल्क डालकर अच्छी तरह चलाएं। जब यह मिश्रण आधा हो जाए तो गैस बंद कर दें। फिर इसमें नींबू का रस, नारियल और नट्स डालकर गर्मागर्म परोसें।