खाना खजाना

Published: Feb 22, 2023 03:05 PM IST

Dahi Gujiya Recipeऐसे बनाएं होली स्पेशल 'दही गुजिया', जानिए इसकी आसान रेसिपी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

सीमा कुमारी- 

राष्ट्रीय एकता और अखण्डता का प्रतीक ‘होली’ (Holi 2023) के त्योहार का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन हर तरफ लोग मस्ती में झूमते व एक दूसरे पर अबीर−गुलाल (Abir-Gulal) लगाते व रंगों की वर्षा करते दिखाई देते हैं। यह त्योहार सामाजिक समानता, राष्ट्रीय एकता और अखण्डता तथा विभिन्नता में एकता का साक्षात प्रतीक है।

आपने अभी तक कई तरह के पकवान बना लिए होंगे, लेकिन इस होली पर दही गुजिया बनाना ना भूलें। सभी उम्र के लोगों को दही गुजिया (Dahi Gujiya Recipe) काफी पसंद होती है। दही गुजिया उड़द दाल, दही, इमली और अन्य भारतीय मसालों से तैयार की जाती है। इस स्वादिष्ट दही गुजिया को बनाना बेहद ही आसान है कुछ ही मिनटों में आप इस टेस्टी चाट को तैयार कर सकते हैं। मार्केट में मिलने वाली दही गुजिया से स्वास्थ्यकर है। आइए जानें इसकी सिंपल रेसिपी

 सामग्री

बनाने की विधि

  1. दाल को धोकर पूरी रात भिगोकर रख दें। दाल का पानी निकालकर उसे पीस लें। बिना पानी मिलाएं एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  2. अब, एक बाउल में दाल का पेस्ट निकाल लें और हाथ से फेंट लें। गुजिया का मिश्रण तैयार है।
  3. फिर, इसमें काजू, किशमिश, खोया और बादाम डालकर मिक्स करें।
  4. उसके बाद, एक सीधी प्लेट में गीला कपड़ा फैलाएं और नींबू के साइज़ के बराबर दाल का मिश्रण रखें।
  5. अब एक फ्लैट डिस्क बना लें और इसमें नट्स रखें और फोल्ड कर दें और कपड़े की साइड पलट दें।
  6. अब, एक पैन में तेल गर्म करें गुजिया को दोनों तरफ से ब्राउन होने तक फ्राई करें।
  7. इसके बाद, सूती कपड़े में दही का बांधकर कुछ देर के लिए लटका दें। दही को फेंट लें और इसमें नमक मिलाएं।

अब, एक गहरा बर्तन लें और इसमें पानी के साथ नमक डालें। अब सभी गुजिया को पानी में भिगो दें। जब यह पानी में 15 से 20 मिनट बाद तैरने लगे, तो उन्हें बाहर निकाल लें और हल्के हाथों से दबाकर पानी निचोड़ लें।

अब, सर्विंग प्लेट में दही के साथ गुजिया को लगाएं। हरी चटनी और मीठी चटनी फैलाएं और भुना जीरा, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक और चाट मसाला डालें। लीजिए पकवान तैयार।