खाना खजाना

Published: Nov 26, 2021 04:43 PM IST

Khandvi Recipeइस तरह माइक्रोवेव में झटपट बनाकर खाएं खांडवी, जानिए इसकी रेसिपी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सीमा कुमारी

नई दिल्ली: गुजरात की मशहूर डिश ‘खांडवी’, यह खाने में बहुत ही टेस्टी होती है। और सेहत के लिए सही भी है, लेकिन बनाने में थोड़ी मुश्किल होने से लोग अक्सर इसे घर पर बनाने से कतराते हैं। मगर आज हम आपके लिए स्पेशल माइक्रोवेव में खांडवी बना सकते हैं। चलिए जानिए  ‘माइक्रोवेव’ की मदद से मिनटों में खांडवी बनाने का तरीका

सामग्री:

बेसन- 3/4 कप

दही- 3/4 कप

अदरक पेस्ट- 1/4 छोटा चम्मच

हल्दी पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच

हींग- चुटकीभर

पानी- जरूरत अनुसार

तड़के के लिए:

करी पत्ते- 3 से 4

राई- 1 छोटा चम्मच

नारियल पाउडर- 1 बड़ा चम्मच

हरा धनिया- जरूरत अनुसार

नमक- स्वाद अनुसार

तेल- 1 बड़ा चम्मच

विधि:

खांडवी बनाने के लिए किसी एक बर्तन में दही, बेसन, अदरक का पेस्ट, हल्दी पाउडर और नमक डालकर फेंट लें।

तब तक माइक्रोवेव को प्रीहीट करें।

अब बेसन के घोल को माइक्रोवेव सेफ बाउल में डालकर 5 मिनट तक माइक्रोवेव में रखें।

इसे बीच-बीच में एक बार चलाएं।

तैयार मिश्रण को थाली या साफ किचन स्लैब पर चिकना करके फैलाएं।

4-5 मिनट में मिश्रण ठंडा होकर जमने लगेगा।अब जमी परत को चाकू की मदद से चौड़ी पट्टियों में काटें और गोल रोल कर लें।

अब दोबारा माइक्रोवेव सेफ बाउल में तेल, राई, हींग और करी पत्ता डालकर 2 मिनट तक माइक्रोवेव में रखें।

तैयार तड़के को खांडवी पर डालकर नारियल पाउडर और धनिए से गार्निश करके अपने दोस्तों को सर्व करें।