खाना खजाना

Published: Dec 09, 2020 05:03 PM IST

खाना खजानाजानें खील की टेस्टी-हेल्दी रेसिपी और इसके फायदे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

कई लोग खील का भोग माँ लक्ष्मी को जरूर चढ़ाते हैं, क्योंकि खील सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। खील खाने से आपकी सेहत दुरुस्त रहती है। खील में कार्बोहाइड्रेट और एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर होने के कारण यह आपको इंस्टेंट एनर्जी देता है। इसके साथ ही यह आपको कई बीमारियों से बचा सकता है। आज हम आप के लिए खील टेस्टी हेल्दी रेसिपी लाई हूँ चलिए जानते हैं…

इसे बनाने की विधि-
इसके लिए 1 कटोरी खील लें। इसे करीब 5 मिनट तक पानी में भिगो दें। 5 मिनट बाद खील से पानी को निकाल लें। अब इसमें 1 उबला आलू, 2 हरी मिर्च, स्वादानुसार नमक, 1 चुटकी लाल मिर्च पाउडर, 1 चुटकी धनिया और चाट मसाला मिक्स करें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इससे टिक्की बनाएं और तेल में फ्राई करें। लीजिए आपकी टिक्की तैयार है। गर्मागर्म खील टिक्की को अपने परिवार को परोसें।

खील से होने वाले फायदें-