खाना खजाना

Published: Mar 21, 2023 05:10 PM IST

Dahi Wale Aloo'नवरात्रि व्रत' के लिए बनाएं 'दही वाले आलू', देगा एनर्जी और बना रहेगा उपवास भी, जानिए बड़ी आसान रेसिपी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

सीमा कुमारी

नई दिल्ली: आज से चैत्र महीने के नवरात्रि शुरू हो गई हैं। मां दुर्गा के भक्त नौ दिनों तक मां को प्रसन्न करने के लिए उपवास या व्रत करते हैं। व्रत में कई अलग तरह की स्वादिष्ट रेसिपीज बनाकर खाते हैं। व्रत में आलू खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है और पेट भी लंबे समय तक भरा रहता हैं। ऐसे में अगर आप भी आलू से कुछ टेस्टी बनाना चाह रहे हैं तो दही वाले आलू बनाकर खा सकते हैं। तो आइए जानें इसकी रेसिपी-

सामग्री

घी- 2 टेबल स्पून

जीरा – 1 टीस्पून

काली मिर्च – 1 टीस्पून

आलू – 3-4 (उबले हुए)

सेंधा नमक – 1/2 टीस्पून

हरी मिर्च – 2-3 कटी हुई

अदरक – 1/2 टीस्पून

काले मिर्च के दाने – 2 टीस्पून

कुट्टू का आटा – 2 टीस्पून

दही – 2 कप

पानी – 2 कप

तेल – जरूरत अनुसार

बनाने की विधि