खाना खजाना

Published: Jan 13, 2023 06:13 PM IST

Pindi Chole Recipe'लोहड़ी' के दिन बनाएं जायकेदार 'पिंडी छोले', जानिए इसकी आसान रेसिपी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

सीमा कुमारी

नई दिल्ली: इस वर्ष 14 जनवरी को ‘लोहड़ी’ (Lohri) का त्योहार पूरे देशभर में मनाया जाएगा। इस त्योहार को देश के हर हिस्से में बहुत ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाता है। खासकर, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में। इस दिन आग जलाई जाती है और तिल व गुड़ से बनी स्वादिष्ट रेसिपीज को लुत्फ लिया जाता है। इस दिन पंजाबी लोग ‘पिंडी छोले’ भी बनाते हैं। खासकर अगर डिनर में इस बार आप पिंडी छोले बनाने की सोच रहे हैं तो आइए जानें इसे बनाने की विधि के बारे में –

सामग्री

छोले – 2 कप

पानी – जरुरत अनुसार

हींग – 1 छोटा चम्मच

हरी मिर्च – 2

अदरक – 1

पिंडी छोले मसाला – 4 चम्मच

नमक – स्वाद अनुसार

घी – 1/2 कप

जीरा – 2 चम्मच

धनिया के बीज – 3 टेबल स्पून

काली मिर्च – 1 टेबलस्पून

लौंग – 2 चम्मच

तेजपत्ता – 3

दालचीनी – 2

हरी इलायची – 5-6

जावित्री – 1

लाल मिर्च साबुत – 2 चम्मच

कसूरी मेथी – 2 चम्मच

आमचूर पाउडर – 1/2 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच

काला नमक – 2 चम्मच

चाय पत्ती – 2 टेबलस्पून

काली इलायची – 2 चम्मच

नमक – स्वादानुसार

बनाने की विधि