खाना खजाना

Published: Apr 06, 2022 06:31 PM IST

Chaitra Navratri 2022नवरात्रि व्रत के लिए बनाएं 'मखाने की खीर', जानिए रेसिपी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

-सीमा कुमारी

‘चैत्र नवरात्रि’ गत शनिवार से शुरू हैं। उपवास के दौरान श्रद्धालुगण सात्विक आहार यानी बिना प्याज और लहसुन के बने व्यंजन का सेवन करते हैं। आपको अगर खीर पसंद है, तो आप चावल की जगह मखाने की खीर बना सकते हैं। इस खीर को आप गर्म-गर्म या फिर फ्रिज में ठंडी करके भी खा सकते हैं। आइए, जानते हैं कैसे बनाएं मखाने की खीर।

सामग्री

बनाने की विधि

एक पैन में मखाने को भून लें और उसे थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब मखाना ठंडा हो जाए तो उसे दरदरा पीस लें। अब पैन में दूध, मखाना, चीनी और इलायची पाउडर डाल कर उसे अच्छे से मिला दें और धीमी आंच पर उसे पांच से सात मिनट तक पकाएं। फिर उस मिश्रण में बादाम, काजू, पिस्ता और किशमिश भी डाल दें और धीमी आंच पर उसे 10-15 मिनट तक चलाते रहें। बस आपकी मखाने की खीर तैयार है।