खाना खजाना

Published: May 27, 2022 06:35 PM IST

Stuffed Capsicum Recipe ऐसे बनाएं स्पेशल 'भरवां शिमला मिर्च' की ज़ायकेदार सब्जी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
PIC: Twitter

-सीमा कुमारी

शिमला मिर्च का इस्तेमाल ज्यादातर चाइनीज और कॉन्टिनेंटल डिशेज में किया जाता है। चाउमीन से लेकर मंचूरियन तक, ऐसे कई स्नैक आइटम हैं जो शिमला मिर्च के बिना अधूरे होते हैं। आलू शिमला मिर्च का सेवन आपने कई बार किया होगा। इस बार आप कुछ अलग ट्राई कर सकती हैं। आप भरवा शिमला मिर्च के साथ खाने का जायका बढ़ा सकते हैं। तो आइए जानें भरवां शिमला मिर्च बनाने की आसान रेसिपी –

सामग्री

बनाने की विधि

सबसे पहले प्याज को धोकर बारीक-बारीक काट लें। एक कुकर में पानी गर्म करके आलू भी उबाल लें।फिर आप शिमला मिर्च को धोकर उसके बीज निकाल कर खाली कर लें।

एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें जीरा, हींग, प्याज डालकर ब्राउन होने तक भून लें। इसके बाद तड़के में उबले हुए आलू, धनिया पाउडर, आमचूर पाउडर, नमक, गर्म मसाला डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें।

फिर आप खाली शिमला मिर्च लेकर सारे मिश्रण को उसमें मिला दें ।  एक कढ़ाई में दोबारा तेल डालें या फिर आप पहले वाला तेल ही इस्तेमाल कर सकते हैं।  तेल मे भरी हुई शिमला मिर्च डालकर धीमी आंच पर पका लें।

आप शिमला मिर्च को बीच-बीच में हिलाते रहें नहीं तो वह जल सकती है। जैसे ही शिमला मिर्च रंग पक जाए तो उसे किसी प्लेट में निकाल लें।

शिमला मिर्च के ऊपर पनीर गर्निश करके परांठे या फिर गर्मा-गर्म रोटी के साथ सर्व करें।