हेल्थ

Published: Dec 07, 2020 12:47 PM IST

हेल्थअगर आप Piles से परेशान हैं? तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी

आज लोगों के लाइफस्टाइल के बदलाव कारण लोग ज्यादा-ज्यादा बीमार हो रहे है, क्योंकि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने हेल्थ का बिल्कुल ही ध्यान नहीं दे पाते हैं और वे कई बिमारियों के गिरफ्त में आ जाते हैं उन बिमारियों में जैसे Piles  जिसे हिंदी में बवासीर कहते हैं बवासीर एक ऐसी बीमारी है, जो बेहद तकलीफदेह होती हैइसमें गुदे के अंदर और बाहर तथा मलाशय के निचले हिस्से में सूजन आ जाती है इसकी वजह से गुदा के अंदर और बाहर, या किसी एक जगह पर मस्से बन जाते हैंमस्से कभी अन्दर रहते हैं, तो कभी बाहर आ जाते हैंइस बिमारी में रोगी को सही समय पर पाइल्स का इलाज कराना बेहद ज़रूरी होता हैसमय पर बवासीर का उपचार नहीं कराया गया तो तकलीफ काफी बढ़ जाती है यह बिमारी उन लोगों को होती है जो कब्ज़ को लगातार नजरअंदाज करते है आज हम इस बिमारी के रोकथाम के लिए घरेलू नुस्खे की चर्चा करेंगे