हेल्थ

Published: Feb 26, 2021 06:22 PM IST

हेल्थजानिए धनिए का पानी पीना है कितना फायदेमंद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Image: Google

-सीमा कुमारी

धनिया का इस्तेमाल हर भारतीय रसोई में किसी न किसी रूप में जरूर होता है। चटनी से लेकर खाने का स्‍वाद बढ़ाने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। अगर धनिया की बात की जाए, तो खाने में भले ही मिर्च-मसाला न हो लेकिन अगर धनिया पत्ते से गार्निश‍िंग की जाए तो उसकी खूबसूरती और स्‍वाद में चार चांद लग जाते हैं।

क्‍या आप जानते हैं कि धनिया सिर्फ खाने की खूबसूरती और स्‍वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्‍कि इसका पानी आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि इसके पानी में भरपूर मात्रा में पोटेशियम, कैल्शियम , विटामिन-C और मैग्नीशियम पाया जाता है। जो सेहत के लिए किसी औषधीय गुण से कम नहीं है। सुबह खाली पेट धनिया का पानी (Coriander Water) पीना कई समस्याओं के लिए रामबाण इलाज है। आईए जानें धनिया पानी पीने के क्या-क्या फायदे हैं…