हेल्थ

Published: Apr 21, 2021 08:15 AM IST

हेल्थजानें पैरों के बीच तकिया लगाकर सोने के क्या हैं फायदे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आज कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को लेकर लोगों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसे में लोगों की नीद उड़ गई है। लोग अच्छे से सो नहीं पा रहे हैं। ये तो सभी जानते हैं कि अच्छी सेहत के लिए अच्छी और सुकून भरी नींद का होना बेहद जरूरी है और, ऐसा भी कहा जाता है कि आपके सोने का तरीका सही हो। सोने का तरीका कुछ इस प्रकार हो कि शरीर के किसी भी अंग पर किसी तरह का दबाव न पड़े। 

यदि रात में दोनों पैरों के बीच तकिया लगाकर किसी एक करवट सोने की आदत आप डाल लेंगे तो फिर अच्छी नींद की भी आदत आपको हो ही जाएगी। इस तरह से सोने से न सिर्फ अच्छी नींद आती है, बल्कि, कई शारीरिक समस्याएं (physical problems) भी दूर हो जाती हैं। आइए जानें पैरों के बीच तकिया लगाकर सोने के क्या फायदे हैं?

इन सामान्य घरेलू नुस्खों को अपनाकर पीठ दर्द की प्रोब्लेम्स से निजात मिल सकता है।

-सीमा कुमारी